नव दुर्गा


चल रहा है पर्व नव दिन का चैत्र नवरात्रि का
सजे है चाहु ओर मंदिर मां सिद्धिदात्री  का

जय जय मां जगत जननी करुणामयी अम्बे 
द्वार खड़े है भक्त दर्शन को तेरे हाथो को जोड़े 

हो रही पूजा घर घर आपकी करके कलश की स्थापना
बनी रहे कृपा हम पर करते है यही आपसे कामना 

रहना सदा विराजमान नव रूप में तुम घर पर हमारे
सुखमय रहे जीवन हमारा आपके आशीर्वाद के सहारे ।

Comments

P k Tiwari said…
Bahut hi sunder sir
AKS said…
Jai Jagat Janani Maa Durga.

Popular posts from this blog

मातृ दिवस

उड़ान

पिताजी