चैत्र नवरात्रि

आ गया है त्यौहार चैत्र नवरात्रि का
यह पर्व मां के अद्भुत नव रूप पूजन का
प्रथम दिन है स्थिरता और अडिगता रुपी मां शैलपुत्री का
द्वितीय दिन है सदाचार और संयमी ज्योतिर्मय रूपी मां ब्रह्मचारिणी का
तृतीय दिन है कल्याणकारी रूपी मां चंद्रघंटा का
चतुर्थ दिन है ऊर्जादात्री और सृष्टि सर्जनी रूपी मां कूष्मांडा का
पंचम दिन है ममतामयी और मनमोहनी रूपी मां स्कंदमाता का
षष्ठी दिन है तेजमयी और आलौकिक रूपी मां कात्यायनी का
सप्तम दिन है संघाररूपणी और भयनाशिनी मां कालरात्रि का
अष्टम दिन है फलदायनी रूपी मां महागौरी का
नवम दिन है  मनोकामनापूर्णी रूपी मां सिद्धिदात्री का
जय जय मां अम्बे मां जगम्बे मां दुर्गा मां चामुण्डा मां चंडिका।
 


Comments

AKS said…
Jai Mata Di.

Popular posts from this blog

इंद्रधनुष

होली

उड़ान