Posts

Showing posts from April, 2024

नव दुर्गा

चल रहा है पर्व नव दिन का चैत्र नवरात्रि का सजे है चाहु ओर मंदिर मां सिद्धिदात्री  का जय जय मां जगत जननी करुणामयी अम्बे  द्वार खड़े है भक्त दर्शन को तेरे हाथो को जोड़े  हो रही पूजा घर घर आपकी करके कलश की स्थापना बनी रहे कृपा हम पर करते है यही आपसे कामना  रहना सदा विराजमान नव रूप में तुम घर पर हमारे सुखमय रहे जीवन हमारा आपके आशीर्वाद के सहारे ।