यह वर्ष आज इक अतीत बन जाएगा ढेरों सारी यादों को अपने संग ले जाएगा कुछ सपने हुवे पूरे कुछ रह गए अधूरे कुछ खट्टी मीठी सी यादों को अपने में समेटे कुछ अनकहे अफसाने अपने संग लपेटे । 🙏🙏🙏🙏🙏
यूंही बस चलते चले जाओ ए मेरे दोस्त राह में आने वाले तूफानों से न घबराओ ए मेरे दोस्त यह वक्त यूंही न रहेगा ऐसा ही हरदम एक दिन सफलता चूमेगी तुम्हारे कदम यह वर्ष यूंही बीत गया तो क्या न मिली मंजिल तुम्हें तो क्या न होने दो अपने विश्वास को कभी भी कम करते रहो कोशिश यूंही निरंतर तुम एक दिन तुम सफलता की ऊंचाईयों को छुओगे सफलता का एक नया इतिहास लिखोगे ।
अजब सी खामोशी है आने वाले कल की है ये आहट आने वाले तूफानी कल की न जाने कौन सा तूफान लायेगा ये अपने साथ न जाने किसी किसी को उड़ा ले जाएगा ये अपने साथ उसके बाद का मंजर बड़ा भयावह होगा उजड़े गुलिस्ता की कहानियों का गवाह होगा