Posts

Showing posts from December, 2023

पुराना साल

Image
यह वर्ष आज इक अतीत बन जाएगा ढेरों सारी यादों को अपने संग ले जाएगा  कुछ सपने हुवे पूरे  कुछ रह गए अधूरे  कुछ खट्टी मीठी सी यादों को अपने में समेटे  कुछ अनकहे अफसाने अपने संग लपेटे । 🙏🙏🙏🙏🙏

दृढ़ता

Image
यूंही बस चलते चले जाओ ए मेरे दोस्त राह में आने वाले तूफानों से न घबराओ ए मेरे दोस्त यह वक्त यूंही न रहेगा ऐसा ही हरदम  एक दिन सफलता चूमेगी तुम्हारे कदम  यह वर्ष यूंही बीत गया तो क्या  न मिली मंजिल तुम्हें तो क्या न होने दो अपने विश्वास को कभी भी कम करते रहो कोशिश यूंही निरंतर तुम एक दिन तुम  सफलता की ऊंचाईयों को छुओगे  सफलता का एक नया इतिहास लिखोगे ।

तूफान

Image
अजब सी खामोशी है आने वाले कल की है ये आहट आने वाले तूफानी कल की  न जाने कौन सा तूफान लायेगा ये अपने साथ  न जाने किसी किसी को उड़ा ले जाएगा ये अपने साथ उसके बाद का मंजर बड़ा भयावह होगा उजड़े गुलिस्ता की कहानियों का गवाह होगा