Posts

Showing posts from October, 2023

साली

Image
सीधी हो या हो नखरेवाली साली तो है मधुशाला की प्याली। उसकी मासूम मुस्कुराहट से  दिल बाग बाग हो जाता है, उसकी नशीली आंखों से  बिन पिए ही नशा चढ़ जाता है । चाहे हो वो फूल गुलाब का या हो गोभी का, देखते ही उसको हो जाता है मन प्रफुल्लित सा । चाहे हो कितने भी हम परेशान देखते ही दूर हो जाती है सारी थकान बिन साली ये सारी दुनिया  खाली खाली सा लगता है, जब भी कोई जीजा कहता है  दिल पे गाली सा लगता है ।

परछाई

Image
यही तो इस जीवन का दस्तूर है जन्म लिया है तो दुनिया से जाना भी जरूर है माता पिता तो होते है हमारी परछाई जिनके साथ होने से हमने हर कदम पे जीत पाई  एक दिन छोड़ कर हमको चले जाते है वो दूसरी दुनिया  छोड़ जाते है पीछे वो अपनी अमिट निशानियां   उनके चले जाने का एहसास हमें सदा सताता है रहना है उनकी यादों के सहारे अब अहसास दिलाता है।