जीवन दर्शन
असफलता से कभी तू हारना मत जीवन में
मुश्किलात से कभी तू डरना मत जीवन में
बस धैर्य के साथ यूंही मंजिल की ओर बढ़ते चलना है
तूफान में भी नाव की पतवार को संभाले रखना है
यह वक्त देखते देखते यूही बीत जाएगा
इक दिन तू जरूर मंजिल पे पहुंच जायेगा
यही मानव जीवन का सार है
यही सफलता का आधार है
Comments