हमसफर
तुम चलना साथ सदा मेरे हमसफर
तुम रहना साथ सदा मेरे हमसफर
यूंही बना रहे यह प्यार हमारा
यूंही बना रहे यह संसार हमारा
यह बंधन है सदियों का
यह बंधन है खुशियों का
सुख हो या दुख मिलके करेंगे सामना
तुम पर कुर्बान है हर खुशी हर सपना
तेरे होने के अहसास से महके घर का हर एक कोना
जैसे फूलों की खुशबू से महके चमन का हर एक कोना
राह मे आने वाले कठिनाइयो से न घबराना है
थामें इक दूजे का हाथ यूंही आगे बढ़ते जाना है ।
Comments