खूबसूरत ख़्वाब

चलो एक नया जहान बनाए
उम्मीदों के नए सपने सजाए

न हो कोई ऐसा एक भी घर का कोना
जहां बना रखा हो मनहूसियत ने ठिकाना 

घर की फिजा में हो खुशियां ही खुशियां
सदा रहे यूंही महकती हमारी  ये बगिया

छोड़ के सब कुछ इस मतलबी जहान में 
आओ चले दूर इस जहान से उस जहान में

Comments

AKS said…
Ummidon ka Suhana Safar.

Popular posts from this blog

मातृ दिवस

उड़ान

पिताजी