गुरुदेव

हे गुरुदेव आप को है सादर नमन
हे गुरुदेव करते है हम आपका चरण वंदन

बचपन से था शौक आपको काव्य रचना का 
अद्भुत प्रतिभा का संगम था व्यक्तिव गुरुदेव का

गुरुदेव ने दिया विश्व को कालजयी  गीतांजलि का उपहार
जिसके लिये गुरुदेव को मिला विश्व प्रसिद्ध नोबेल पुरुस्कार

समाज सेवा और आधुनिक शिक्षा के थे पक्षधर 
सम्पूर्ण जीवन किया कला और देश को समर्पण 

आइंस्टीन और गांधी जी थे गुरुदेव के प्रिय मित्र
किया बांग्ला साहित्य से इस विश्व को उपकृत 

उनकी दो गीतों को था मिला गौरव 
दो देशों के राष्ट्रगान का
आमार सोनार बांग्ला और जन गण मन
है राष्ट्रगान बांग्लादेश और हिंदुस्तान का।

Comments

AKS said…
Sachchi Shradhanjali Kavi Guru Ji Ko.

Popular posts from this blog

मातृ दिवस

उड़ान

पिताजी