तुलसी विवाह

देवउठनी एकादशी के इस पावन दिन पर
वृंदा तुलसी और शालिग्राम के विवाह शुभ अवसर पर
दियो और फूलों से मंडप को सजाकर
इस अदभुत पल के साक्षी बनकर
तुलसी विष्णु के विवाह  को रचाएं
आओ हम सब मिलकर इस विवाह में
शामिल होकर इसको सम्पन्न कराए।

Comments

Popular posts from this blog

मातृ दिवस

उड़ान

पिताजी