बालदिवस (चाचा नेहरू का जन्मदिवस)
आज है 14 नवंबर मानते है हम बाल दिवस
आज है चाचा नेहरू का 133 जन्मदिवस
था बहुत प्रेम बच्चों से उनको
कहते है बच्चे चाचा नेहरू थे उनको
नेहरू जी कहते थे देश का भविष्य बच्चों है
आधुनिक भारत निर्माण की जिम्मेदारी इनसे ही है
कोई डाक्टर ,कोई इंजीनियर और कोई वैज्ञानिक बनकर
करेगा देश की तरक्की में योगदान चहुओर
बिताए जेल में 3259 दिन देश के आजादी के लिए
किया समर्पण पूरा जीवन देश के तरक्की के लिए
लिखी थी जेल में अपनी आत्मकथा ’स्वतंत्रता की ओर’
बने थे पहले प्रधानमंत्री आजाद भारत के भी
रखी थी आधारशिला नव भारत के निर्माण की
कहलाते है वास्तुकार आधुनिक भारत के निर्माण के भी ।
Comments