गेट टुगेदर
था कल अवसर एक गेट टुगेदर का
हुवे थे सभी एकत्रित सेलिब्रेट करने
नए कीर्तिमान के अचीवमेंट का
दिख रही थी सबके चेहरे पे खुशी की चमक
मिला था यह अवसर पूरे दस वर्षो के बाद
एक नया ही माहौल था एक नई उमंग सी थी
पहली मिला था रिकॉग्निशन सब के सामने
जब संपूर्ण टीम ने थामी थी ट्रॉफी हाथो में अपने
कर रहे थे सब आपस में यह चर्चा
अब कौन नया कीर्तिमान बनायेगा
अब किसका नंबर आयेगा
बस यही कामना है ऊपर वाले से
यूंही नए नए कीर्तिमान बनते रहे
ये गेट टुगेदर का दौर यूंही चलता रहे।
Comments