बापू
इक महामानव आया धरती पर २ अक्टूबर को
महात्मा गांधी कहलाए आगे चलकर वो
इस समय हमारा देश था जकड़ा
गोरों की गुलामी की जंजीरों में
बापू के आंदोलनों से हिल गई
गोरी सरकार की जड़े संपूर्ण देश में
संपूर्ण विश्व को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखलाया
करके आजाद देश को इसका महत्व बतलाया
किया पहन खादी को स्वदेशी को अपनाया
और संपूर्ण विश्व को भाईचारे का पाठ पढ़ाया
संपूर्ण विश्व में होता रहेगा उनके आदर्शो का पालन
करते है उनके चरणों में है हम शत शत नमन ।
Comments