आंखे
ये आंखें भी कितनी अजीब हैं
बिना बोले ही सब कुछ
बयां कर देती है ये आंखे
कई अनकहे राज
खोल देती है ये आंखें
क्या चल रहा है दिल में
सब कह देतीहै ये आंखें
बडी खामोशी से इजहारे
मोहब्बत करती है ये आंखे
कभी दिल की उदासी को
बयां करती है ये आंखें
कभी मन की भावनाओ को
मासूमियत से कहती है ये आंखें
दिल की तरंगों की रवानी है ये आंखें
संपूर्ण जीवन की अभिव्यक्ति
की कहानी कहती हैं ये आंखें
बिना आंखों के जीवन में
चारो तरफ अंधेरा ही अंधेरा है
आंखों से ही इस जीवन में
हर तरफ उजियारा ही उजियारा है
ये आंखे मानव जीवन का आधार है
बिना आंखों के जीवन ही निराधार है ।
Comments