नवरात्रि है नवदुर्गा मां
हो रहा है प्रारम्भ नवरात्रि महोत्सव का
है ये अवसर अनुभव का जगत जननी मां दुर्गा के नव रूप का
प्रथम दिन है मां शैलपुत्री का
यह दिव्य चेतना का है दर्शन मां के स्वरूप का
द्वितीय दिन है मां ब्रह्मचारिणी का
है ये अनुभव मां के योगनी स्वरूप का
तृतीय दिवस है मां चंद्रघंटा का
देता है दर्शन यह हमे मां के सौम्य स्वरूप का
चतुर्थ दिवस है मां कूष्माण्डा का
है ये दर्शन मां के आदिशक्ति, प्राणशक्ति स्वरूप का
पंचम दिवस है मां स्कंदमाता का
ये है अदभुत दर्शन मां के ज्ञानशक्ति ,कर्मशक्ति स्वरूप का
षष्ठी दिन है मां कात्यायनी का
है ये दर्शन मां के महिषासुरमर्दिनी स्वरूप का
सातवा दिन है मां कालरात्रि का
है यह दर्शन मां के संहार रूपणी स्वरूप का
आंठवा दिवस है महाअष्टमी मां महागौरी का
है ये आलौकिक दर्शन मां के करुणामयी, फलदायिनी स्वरूप का
नवा दिवस है नवमी मां सिद्धिदात्री का
है यह अनुपम दर्शन सम्पूर्णता का मां के सिद्धि स्वरूप का
Comments