जिंदगी
क्या हो रहा है ए जिंदगी
ऐसा क्यों हो रहा है ए जिंदगी
तुम क्यों इतने अजनबी से हो गए
न जाने कब से खफा खफा से हो गए
ए जिंदगी ये बता दे तू मुझे
क्या है कमी मुझमें ये समझा दे तू मुझे
हमने तो हर पल था दिया साथ तेरा
क्यो चल दिए छोड़ के तुम मुझको अकेला
ए जिंदगी ये बता दे तू मुझे
क्या है कमी मुझमें ये समझा दे तू मुझे
हमने तो चाहा था तुझमें ये जहां सारा
तुमने तो कर दिया हमको इस जहां से बेसहारा
ए जिंदगी ये बता दे तू मुझे
क्या है कमी मुझमें ये समझा दे तू मुझे
Comments