विश्वकर्मा महोत्सव
है देव शिल्पी का जन्मोत्सव आज
कहलाते है पूरे विश्व में वो विश्वकर्मा महाराज
है विष्णु पुराण में इनकी महत्ता का वर्णन
प्रजापति ब्रह्मा के सातवे पुत्र के रूप में है इनका अदभुत प्रदर्शन
जब की थी रचना सृष्टि की ब्रह्मा जी ने
तब संपूर्ण सृष्टि के निर्माण की जिम्मेदारी थी संभाली विश्वकर्मा जी ने
ये है सभी देवों के वास्तुकार और इंजीनियर
था किया निमार्ण सभी देवों के अस्त्र शस्त्रों का समय समय पर
आज होती है सर्वत्र कल कारखानों में इनकी पूजा
जिससे होती है उन्नति और तरक्की कल कारखानों और सभी का
Comments