हिंदी दिवस

आज है दिवस हिन्दी का  
यह दिवस है अनेकता में एकता का
था कहा गांधी जी ने १९१८ हिंदी साहित्य सम्मेलन में
हिंदी है जनमानस की भाषा 
यही होनी चाहिए हमारी राष्ट्रभाषा
था संपूर्ण भारतवासी का एक सपना
आजादी के बाद हो पूरे देश मे एक भाषा अपना
किया गया था घोषित १४ सितंबर १९५९ में राष्ट्रभाषा हिन्दी को
था उद्देश्य जुड़े सब लोग इस भाषा से  सम्पूर्ण देश के 
दिया है योगदान देश के अनेक साहित्यकारों  ने
जिनकी रचनाओं  ने हिंदी भाषा को पहुचाया घर घर में 
आओ मिलकर ले संकल्प इस बात का
है बनाना इस भाषा को प्रत्येक जनमानस का।


Comments

Popular posts from this blog

मातृ दिवस

उड़ान

पिताजी