रात और दिन

रात और दिन

एक बार हो गया विवाद रात और दिन में
कौन बड़ा है इस पृथ्वी पर हम दोनों में 
दिन बोला संपूर्ण दुनिया होगी अंधकारमय मेरे बिन
कैसे लोग करेंगे अपने कामों को मेरे बिन
सारी दुनिया की थम जायेगी रफ्तार मेरे बिन
रात्रि बोली कैसे लोगो को आयेगी नींद मेरे बिन 
जगे रहेंगे लोग सारा दिन मेरे बिन
लड़ते लड़ते जा पहुंचे दोनो ब्रह्मा जी के पास 
और कहा प्रभु आप बताओ कौन है हम दोनो में फेल या पास
ब्रह्मा जी मंद मंद मुस्काकर बोले
नही संभव है इस पृथ्वी का संतुलन तुम दोनो के बिन 
बिन तुम दोनो के हो जाएगा सब कुछ इस धरती पर छिन्न भिन्न
हो तुम दोनो पूरक एक दुसरे के
इस धरती पर मानव जीवन का अस्तित्व है तुम दोनो से।





Comments

AKS said…
Ver True comment of Bramha Ji.
Unknown said…
fact is true sir without day or night world will stop r

Popular posts from this blog

मातृ दिवस

उड़ान

पिताजी