रिश्ते

 

आज पति इक नई टीवी घर लाया
आते ही घर उनसे ये फरमान सुनाया 
नाराज था वो बहुत अपनी पत्नी से
बोला अब नहीं करना है वार्तालाप तुमसे
तुम रहोगी पहले कमरे में अब
मैं रहूंगा बगल के कमरे मे अब
अब न होगा कोई संबंध तुमसे
कामवाली देख रही थी ये कभी से
जब नही देखा गया उससे ये सब
बड़ी मासूमियत से बोली वो तब
साहब पति पत्नी में नोक झोंक तो आम बात है
यही तो इस रिश्ते की मजबूती का राज है
ये रिश्ता तो सात जन्मों का होता है
ये तो फेविकोल का जोड़ होता हे 
जिसका न कोई तोड़ होता हे 
हमे इन्हे जीवन भर निभाते जाना है
और इस अनमोल बंधन का लुफ्त उठाना है।

Comments

Popular posts from this blog

मातृ दिवस

उड़ान

पिताजी