पहला जॉब मेला
आज एक जॉब फेयर में
जाने का मिला था मौका
स्टूडेंट्स की थी लंबी कतारें
खड़ी थी बेसब्री से लगाने को छक्का
लंबी कतारों में खड़े थे
उम्मीदों का सपना लेकर
आपस में पूछ रहे थे
कौन सी कंपनी हैं बेहतर
आज पहली बार होने वाली थी
उनकी असली परीक्षा
जो उनको सिखाएगी जीवन की
वास्तिविकता की शिक्षा
आज है मौका उन सपनों को
देने का है हकीकत का रंग
जो उन्होंने देखे थे कॉलेज में
अपने दोस्तो के संग
किसी ने देखा है बड़े कंपनी
बड़े पैकेज का सपना
किसी के लिए है मिल जाय
बस इक नौकरी है सपना
अभी कुछ है देरी इंटरव्यू शुरू होने मे
सभी के चेहरे है उम्मीदों से भरे भरे से
कोई आज अपने सपनो को पाएगा
कोई आज खाली हाथ घर जायेगा ......
Comments