75 वा स्वतंत्रता दिवस
आज मना रहा है संपूर्ण देश
अपना 75वा स्वतंत्रता दिवस
ये हैं आजादी का अमृत महोत्सव
चलता रहेगा पूरे वर्ष ये उत्सव
आज ही के दिन हमने पाई थी आजादी
खुली हवा में सांस लेने की आजादी
लाखो लोगो के बलिदान से हुवा था ये संभव
वरना था इस आजादी का मिलना थाअसंभव
कुछ लोगो के बलिदानों का कही नही है वर्णन
फिर भी देश हमेशा रहेगा उनके प्रति कृतज्ञ और समर्पन
क्रांतिकारियों ने दी थी अपने प्राणों की आहुति
तब जाके मिली थी हमको गुलामी से मुक्ति
जब मंगल पांडे ने ललकारा था अंग्रेजो को
जब लक्ष्मीबाई ने वीरता से मारा था अंग्रेजो को
जब हंसते हंसते भगत सिंह ,राजगुरु और सुखदेव ने
डाल लिया था अपने गलो में
देश की आजादी के लिए फांसी का फंदा
जब नेता सुभाष चंद्र बोस ने हिला दिया अंग्रेजो का झंडा
वो जलियांवाला बाग की कुर्बानी
कहती है अंग्रेजो के बुजदिली की कहानी
वो गांधी जी का भारत छोड़ो आंदोलन
देशवासियों ने किया अपने को अर्पन
आखिर हार के टेके अंग्रेजो ने अपने घुटने
साकार हुवा कोटि कोटि लोगो के सपने
Comments